उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा फर्रुखाबाद में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। 25 दिसंबर को बड़ा दिन के अवसर पर स्कूल, बैंक और LIC शाखाएं बंद रहेंगी।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित फर्रुखाबाद के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। अवकाश तालिका के अनुसार यह अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 25 दिसंबर को बड़ा दिन (Christmas) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन न केवल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे बल्कि सरकारी कार्यालय, बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शाखाएं भी बंद रहेंगी।
शीतकालीन अवकाश का निर्णय विद्यार्थियों और शिक्षकों को ठंड के मौसम में राहत प्रदान करने के लिए लिया गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के अनुसार जिले के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय इस अवकाश अवधि का पालन करेंगे।
बैंकों और एलआईसी शाखाओं में छुट्टियों का विवरण
बैंकों की अवकाश तालिका के अनुसार, 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा महीने के अंतिम शनिवार और रविवार, यानी 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन द्वारा जारी अवकाश सूची के मुताबिक यह निर्णय राज्य के सभी बैंकों पर लागू होगा।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शाखाओं में भी छुट्टियों का सिलसिला रहेगा। 25 दिसंबर के अलावा LIC शाखाएं 21 और 22 दिसंबर को बंद रहेंगी। इसके अतिरिक्त, 28 और 29 दिसंबर को भी LIC कार्यालयों में कार्य नहीं होगा। एलआईसी में सप्ताह में 5 कार्य दिवस की नीति लागू है, जिसके चलते लगातार दो दिनों की छुट्टी रहेगी।
शीतकालीन अवकाश का महत्त्व
उत्तर भारत में सर्दियों की तीव्रता को देखते हुए हर साल स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में शीतकालीन अवकाश का प्रावधान किया जाता है। फर्रुखाबाद समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की संभावना होती है। ऐसे में 15 दिनों का यह अवकाश विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए लाभदायक साबित होता है।
एक टिप्पणी भेजें