उत्तर प्रदेश उपचुनाव के परिणाम आने के एक दिन बाद भी संभल में बवाल देखने को मिला। सुबह सुबह जामा मस्जिद का सर्व करने पहुंची टीम को देखकर मुस्लिम लोग ऐसे भड़क गए कि जमकर पत्थरबाजी कर दी।उग्र भीड़ को देखकर पुलिस को उतरना पड़ा लेकिन मुस्लिम नहीं रुके और करीब तीन घंटे तक पुलिस पर पथराव किया। मुस्लिमों का ऐसा रूप देखकर पहले तो पुलिस छिप गई लेकिन बाद में और फोर्स को बुलाया गया।
अल्लाह-अल्लाह चिल्लाने लगे कट्टरपंथी
Uttar Pradesh is healing.
— Incognito (@Incognito_qfs) November 24, 2024
India is healing.
The world is healing.
Thanks to UP Police. 🥰 pic.twitter.com/voZdPzAC7P
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की लाठी ऐसे पड़ी कि सब भागने को मजबूर हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में भीड़ पत्थरबाजी कर रहे हैं। तभी पुलिस की टीम आती है और भीड़ को खदेड़ना शुरू कर देती है। उन्हें इस तरह से पीटा जाता है कि लोग छुपने लगते हैं। इस दौरान कई लोग अल्लाह या अल्लाह कहते हुए भी नजर आते हैं।
सीओ को भी लगी गोली
बता दें कि संभल हिंसा में अब तक तीन मुस्लिम युवकों की जान चली गई है। मरने वालों की पहचान रूमान खान (42), बिलाल (30) और नईम (25) के रूप में हुई है। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हिंसा के दौरान CO अनुज चौधरी को भी गोली लगी है, जिसमें वो घायल हैं।24 से अधिक पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। इलाके में पूरी तरह से तनाव की स्थिती बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें