- Stock Market Crash: शेयर बाजार में फिर मचा हाहाकार, निवेशकों को लाखों करोड़ की चपत, Sensex 836 अंक गिरा | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

Stock Market Crash: शेयर बाजार में फिर मचा हाहाकार, निवेशकों को लाखों करोड़ की चपत, Sensex 836 अंक गिरा


भारतीय शेयर बाजार:-आज गिरावट के साथ खुला और गिरकर ही बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन दोनों प्रमुख सूचकांकों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 836.34 (1.04 प्रतिशत) पॉइन्ट गिरकर 79,541.79 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 958.79 अंक गिरकर 79,419.34 अंक पर आ गया था। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 284.70 पॉइन्ट गिरकर 24,199.35 पर बंद हुआ।

Nifty 50 पर Hindalco Industries, Trent, Sriram Finance, Tech Mahindra और Grasim Industries सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में रहे। जबकि Apollo Hospitals, HDFC Life, SBI, TCS और L&T फायदे में कारोबार करते दिखे। सभी सेक्टर इंडेक्स जैसे ऑटो, मेटल, पावर, टेलिकॉम, फार्मा और रियलटी शेयर्स 1-2 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत गिर गए।

बात करें निफ्टी बैंक (Nifty Bank) की तो 400.90 अंकों की गिरावट के साथ यह 51,916.50 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई। सेंसेक्स की कंपनियों में से सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर ही लाभ के साथ बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली का सिलसिला जारी रहने से बाजार पर दबाव बना हुआ है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने बुधवार को 4,445.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही, जबकि जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेज उछाल के साथ बंद हुए थे। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत से पिछले कारोबारी दिवस पर दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा था। ट्रंप डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को करारी शिकस्त देकर चार साल के अंतराल के बाद एक बार फिर राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 74.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बुधवार को सेंसेक्स 901.50 अंक उछलकर 80,378.13 अंक पर और निफ्टी 270.75 अंक बढ़कर 24,484.05 अंक पर बंद हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...