भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए एक खास स्कीम शुरू की गई है. स्कीम की मदद से करोड़ों लोगों के सर पर छत आई है. इस खास योजना का नाम है- पीएम आवास योजना. योजना का उद्देश्य लोगों को घर उपलब्ध करवाना है.सरकार ग्रामीण शहरों हर क्षेत्र के लोगों के लिए योजना चला रही है. जो लोग खुद का घर चाहते हैं, वे इस योजना से घर पा सकते हैं. हालांकि, सबसे पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.
अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं को आप पूरी खबर पढ़िए…
पीएम आवास योजना के तहत होने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद व्यक्ति पात्रता चेक की जाती है. यदि व्यक्ति पात्र पाया जाता है तो उसे योजना का लाभ देने के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है. शहर में रहने वाले लोगों को योजना के तहत ढाई लाख ग्रामीण इलाके वाले लोगों के लिए एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं.
पीएम आवास योजना के तहत सरकार का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना को लेकर अपना लक्ष्य काफी बड़ा निर्धारित किया है. जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 2024 में सरकार ने यह लक्ष्य बनाया है कि देश में तीन करोड़ से अधिक आवास बनाए जाएं. इस तरह से पक्के आवास बनाकर सरकार गांव शहरों में रहने वाले नागरिकों की आवास संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करना चाह रही है.
आवेदन के लिए यह होनी चाहिए पात्रता
आवेदन के लिए जरूरी है कि आवेदक भारत के किसी शहर अथवा गांव का स्थाई निवासी होना चाहिए.
व्यक्ति के देश भर में कहीं भी पक्का मकान न हो.
आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
आवेदक के परिवार की कमाई छह लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
एक टिप्पणी भेजें