केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को अपडेट करने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इस नए प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है। PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लॉन्च के बाद एड्रेस चेंज और नए पैन कार्ड की डिलीवरी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन सवालों का जवाब दिया है। आइए जानते हैं, नए PAN 2.0 में एड्रेस से जुड़े नियम क्या हैं।
अगर एड्रेस नहीं बदला तो नया पैन कहां डिलीवर होगा?
PAN 2.0 के लॉन्च के बाद यह सवाल आम है कि जिन लोगों ने एड्रेस नहीं बदला और मकान बदल लिया है, उनके पास नया पैन कार्ड कैसे पहुंचेगा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि नया पैन कार्ड तभी जारी होगा, जब कार्डधारक इसके लिए अपडेट या सुधार के लिए आवेदन करेगा। इसका मतलब है कि जब आप नए अपडेटेड पैन के लिए आवेदन करेंगे, तभी आपको QR कोड वाला नया पैन कार्ड डिलीवर होगा। आपका पुराना पैन कार्ड वैध रहेगा।
पैन कार्ड में एड्रेस बदला जा सकता है?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड में एड्रेस बदलने की प्रक्रिया भी स्पष्ट की है। पैन कार्ड होल्डर, जो अपना पता बदलना चाहते हैं या उसमें करेक्शन कराना चाहते हैं, वे यह काम बिल्कुल मुफ्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें NSDL या UTIISL की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड की मदद से एड्रेस बदलने का विकल्प चुनना होगा।
पैन कार्ड का एड्रेस कैसे बदलें?
पैन कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
UTIISL की वेबसाइट पर जाएं।
वहां अपना पैन नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
सभी डिटेल भरने के बाद "एड्रेस चेंज" विकल्प पर क्लिक करें।
आधार कार्ड से वेरिफिकेशन के बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा।
इस आसान प्रक्रिया से आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नया पैन कार्ड सही पते पर डिलीवर हो।
एक टिप्पणी भेजें