यूपी के मेरठ में 25 हजार के इनामी अपराधी अमित मिरिंडा ने दो थानों की पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम को गच्चा देकर शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी गोवा में ऐश कर रहा था। शनिवार को आरोपी ने बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
रेप ब्लैकमेलिंग कातिलाना हमले समेत कई मामलों में उसकी तलाश थी। पुलिस अमित मिरिंडा को जेल से रिमांड पर लेगी। अमित मिरिंडा शातिर अपराधी है और उसका मेडिकल थाने में गैंग डी- 155 रजिस्टर्ड है। इसके अलावा अमित मिरिंडा की नौचंदी थाने से हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।
आरोपी अमित मिरिंडा अपने साथियों के साथ मिलकर हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग करने वाला गैंग भी चलता है। करीब 6 महीने पहले अमित पर रेप और ब्लैकमेलिंग का एक मुकदमा इसके बाद आरोपी अमित मिरिंडा मेडिकल थाने में दर्ज कराया गया था। मेडिकल पुलिस की शह पर फरार हो गया था। एसएसपी ने अमित मिरिंडा, उसके साथी टिल्लू पंडित और जॉन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मेडिकल-नौचंदी थानों से अमित वांटेड था। आरोपी के पीछे मेरठ की एसओजी-सर्विलांस टीम लगी थी। इसके बावजूद वह गोवा में ऐश करता रहा।
नौचंदी और मेडिकल पुलिस पूरी तरह से फेल
अमित मिरिडा नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके अलावा नौचंदी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग में भी अमित को नामजद किया गया था। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि अमित मिरिंडा ने कोर्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं।
टिल्लू पंडित को हाल ही में किया था गिरफ्तार
मेरठ एसओजी टीम ने हाल ही में टिल्लू पंडित को गिरफ्तार किया था। टिल्लू पंडित नौचंदी के शाखी नगर सेक्टर 1 में फायरिंग करने का आरोपी था। नौचंदी पुलिस टिल्लू को गिरफ्तार नहीं गिर पाई थी, जिसके बाद एसओजी को लगाया गया था।
एक टिप्पणी भेजें