निगोहां इलाके के एक गांव में हुई दुस्साहसिक वारदात में 55 वर्षीय अधेड़ ने मोहल्ले में रहने वाले किसान के घर में घुसकर उसकी नौ वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया.विरोध पर उसे जमकर पीटा. इस बीच बच्ची के घर वाले आ गए. आरोपित को पकड़ा और मोहल्ले वालों के साथ उसे जमकर पीटा. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्ची के पिता किसान हैं. वह पत्नी और छोटी बेटी के साथ शाम अस्पताल दवा लेने गए थे. इस बीच पड़ोस में रहने वाला 55 वर्षीय चतुरी, किसान के घर में घुस गया. वहां, घुसते ही अंदर से दरवाजे में कुंडी लगा दी. बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध पर उसे थप्पड़ से पीटा, बाल नोचे और दुष्कर्म किया. इस बीच बच्ची के घरवाले आ गए. उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो बड़ी मुश्किल से चतुरी ने खोला. दरवाजा खुलते ही माता-पिता को देखकर बच्ची रोने लगी. घरवालों ने चतुरी को पकड़ लिया. शोर सुनकर मोहल्ले वाले भी आ गए. बच्ची ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद चतुरी को लोगों ने जमकर पीटा. पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपित चतुरी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
एकेटीयू जालसाजी में आरोप पत्र दायर
एकेटीयू के अकाउंट से 120 करोड़ रुपये निकालने की साजिश रचने में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ साइबर पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है. पूर्व में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ था.
इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश यादव ने बताया कि 12 जून को यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया विधानभवन मार्ग के मुख्य प्रबंधक अनुज कुमार सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था. सर्विलांस और बैंक डिटेल को ट्रैक कर ठगी के मास्टरमाइंड शिवांश बजाज, फिल्म प्रोड्यूसर राजेश बाबू समेत नौ लोगों को पकड़ा गया.
एक टिप्पणी भेजें