भूतेश्वर क्षेत्र स्थित वार्ड 31 के प्रतिबंधित क्षेत्र सुखदेव नगर (नवनीत नगर) में अवैध रूप से मीट की बिक्री की सूचना पर पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने छापा मारते हुए दो स्थानों पर अवैध रूप से मीट की बिक्री पकड़ी.करीब 50 किलो मीट बरामद करते हुए उसे नष्ट करा दिया गया. दोनों विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
बताते चलें कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट भूतेश्वर क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से मीट की बिक्री की सूचना मिल रही थी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी नगर निगम की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए इसी क्षेत्र में कई दुकानों पर अवैध रूप से मीट की बिक्री होते हुए पकड़ा था. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने इनके लाइसेंस निरस्त कर दिये थे. नगर निगम द्वारा जांच के बाद प्रतिबंधित क्षेत्र से बार आने वाले वार्ड 44 के विक्रेताओं को एनओसी जारी कर दी थी. इसके बाद वार्ड 31 के सुखदेव नगर (नवनीत नगर) में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से मीट की बिक्री किए जाने की सूचना मिली. इस पर सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने पुलिस बल के साथ उक्त दोनों स्थानों छापा मारा. छापे में इकराम की दुकान से 20 से 30 किलो एवं शाजिद की दुकान से लगभग 30 किलो अवैध मीट बरामद किया. उक्त दोनों दुकानों से अवैध मीट जब्त कर नष्ट कराया गया. साथ ही भविष्य में पुन उक्त प्रतिबंधित स्थानों पर मीट बिक्री न करने की चेतावनी दी गयी. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अवैध रूप से मीट की बिक्री करने के मामलें में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
हत्या के आरोप में वांछित तीन गिरफ्तार
थाना नौहझील पुलिस ने रात चेकिंग के दौरान गांव बरौठ के समीप से हत्या के आरोप में वांछित चल रहे तीन नामजदों को गिरपतार कर चलान किया.
थाना प्रभारी निरीक्षक नौहझील शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह वह उप निरीक्षक दीपक नागर पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थे. तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर गांव बरौठ,नौहझील के समीप से हत्या के आरोप में वांछित चन्द्रवीर उर्फ चन्द्रप्रकाश, श्याम और गजेन्द्र उर्फ मोटे निवासीगण गांव बरौठ,नौहझील को गिरफ़्तार कर चालान किया. प्रभारी निरीक्षक नौहझील ने बताया कि की रात गांव सुहागपुर में जलसिंह की आपसी विवाद के दौरान मारपीट कर हत्या कर दी थी. तीनों का चालान किया है
एक टिप्पणी भेजें