मेरठ में पांच पिल्लों को जिंदा जलाने की घटना सुर्खियों में है.तीन दिन के पांच पिल्ले थे. उनकी आंख भी नहीं खुली थी.वो शोर भी हल्का हल्का मचा रहे थे.लेकिन इसी से परेशान दो महिलाओं ने उन्हें जिंदा जला डाला.इस घटना से नाराज एनिमल कर सोसाइटी के सचिन अंशुमली वशिष्ठ ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया.उन्होंने आरोप लगाया कि पिल्लों के शोर और वो गंदगी ना करे इसके लिए उन्हें जला दिया.वो कार्रवाई की मांग को लेकर मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा से मिलेदरअसल पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके के खडौली की संत नगर कॉलोनी का है. पांच नवंबर को कॉलोनी की दो महिलाओं ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर झाड़ियों में आग लगा दी.पांच पिल्ले भी इसी में थे.पांचों पिल्ले जिंदा जल गए. इसके बाद एनिमल केयर सोसाइटी की टीम भी पहुंच गईं और जले हुए पांचों पिल्लों को दफना दिया. इसके बाद एसएसपी मेरठ विपिन ताडा से मामले की शिकायत की.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.इसके बाद पांचों पिल्लों को जमीन से निकालकर उनका पोस्टमार्टम कराया गया.जो करीब सवा घंटे चला और उसके बाद फिर पिल्लों को दफना दिया गया.पिल्लों का जिस वक्त पोस्टमार्टम चल रहा था तो काफी दिक्कत आई क्योंकि आधे से ज्यादा शरीर पिल्लों का जल चुका था.इंसान में भी जानवर छिपा है ये घटना इस बात की चीख-चीख कर गवाही दे रही है.
एसपी सिटी बोले, सख्त कार्रवाई करेंगे.
दोनों महिलाओं के ऊपर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है.दोनों महिलाएं शोभा और आरती आपस में दौरानी और जेठानी बताई जा रही हैं.एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.ज्वलनशील पदार्थ डालकर झाड़ियों में आग लगाई गई थी,पिल्ले भी जिंदा जल गए.
एक टिप्पणी भेजें