लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक गैंगस्टर को दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया गया है. हर्ष उर्फ चिंटू दुबई में बैठकर ही गैंग की कमान संभालता था और हाल ही में दिल्ली के नजफगढ़ में हुए डबल मर्डर का मुख्य मास्टरमाइंड भी है.आईजीआई एयरपोर्ट पर आते ही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है डिपोर्ट किया गया हर्ष उर्फ चिंटू?
डिपोर्ट किया गया गैंगस्टर हर्ष उर्फ तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर करने वाले कुख्यात गैंगस्टर योगेश टुंडा का भतीजा है. उसने दुबई में बैठकर ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में धमकी भरे कॉल कर फिरौती मांगी है. इसके अलावा कई जगहों पर फायरिंग भी कराई है. फिलहाल दिल्ली क्राइम ब्रांच दुबई से लाए गए हर्ष को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि उससे पूछताछ के दौरान लॉरेंस गैंग से जुड़ी कई जानकारी सामने आ सकती हैं.
लॉरेंस से जुड़ी क्या जानकारी चाहती है क्राइम ब्रांच
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जबसे एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई, तबसे एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को गंभीर खतरा बताया जा रहा है. इसके अलावा जिस तरह बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को इस गैंग की ओर से धमकी मिली, वो भी कई बार अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठा चुके हैं. इन सब मामलों को लेकर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी जानकारी चाहती है कि गैंग कैसे ऑपरेट होती है. कैसे विदेशों में बैठे लोग भारत के अंदर मौजूद 700-800 शूटरों को निर्देश देते हैं.
नजफगढ़ डबल मर्डर का केस क्या है?
इसी साल फरवरी महीने में दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक सैलून के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन दोनों की पहचान संजीव दहिया और हर्ष उर्फ चिंटू के रूप में हुई थी, लेकिन जब तक पुलिस इन्हें पकड़ पाती तब तक हर्ष यहां से दुबई भाग गया था. बताया गया कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आरोपियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बेखौफ बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. वारदात से पहले दोनों पीड़ित अपना बाल कटवाने के लिए सैलून गए थे. उसी वक्त हमला हो गया था.
एक टिप्पणी भेजें