मेरठ। बेरोजगार युवकों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए केनरा बैंक एक मौका दे रहा है। केनरा बैंक के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बेरोजगार युवाओं को एसी और फ्रिज का मैकेनिक बनाने के लिए 30 दिन की ट्रेनिंग देगा।इस ट्रेनिंग के बाद युवा अपना खुद का व्यवसाय कर सकते हैं।केनरा बैंक की ट्रेनिंग कार्डिनेटर माधुरी शर्मा ने बताया कि उनका यह प्रशिक्षण 18 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले ही युवा केनरा बैंक जेल चुंगी द्वितीय तल पर आकर केनरा बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर उनका एक आवेदन होगा। खास बात यह है कि इस ट्रेनिंग के लिए किसी भी बेरोजगार युवक को कोई फीस नहीं देनी होगी।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण चाय-नाश्ता भी मिलेगा
30 दिन के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले युवाओ को चाय, नाश्ता और खाना भी दिया जाएगा। माधुरी शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुशल ट्रेनिंग देने वाले बुलाए गए हैं। वह एसी और फ्रिज के एक्सपर्ट हैं। 30 दिन के अंदर युवाओं को पूरी ट्रेनिंग देंगे और इसके बाद युवा अपना काम शुरू कर सकते हैं। केनरा बैंक के अधिकारियों ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में युवा आए और इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।
एक टिप्पणी भेजें