दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नाइजीरियाई समेत दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। इनके कब्जे से चार करोड़ रुपसे मूल्य के उच्च गुणवत्ता वाले तीन किलो एमडीएमए (6790 एक्स्टसी टैबलेट) ड्रग्स बरामद की गई है।बरामद ड्रग्स कोरियर के माध्यम से देश के बाहर से मंगाई गई थीं। इस ड्रग्स की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर में की जानी थी। गिरोह के तार हिमाचल प्रदेश व गोवा से भी जुड़े हुए हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच संजय भाटिया के मुताबिक, ड्रग्स के खिलाफ ''जीरो टालरेंस'' नीति को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ड्रग्स के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के मद्देनजर "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने संतन गोस्वामी और इकेचुकु (नाइजीरियाई नागरिक) को गिरफ्तार किया गया। संतन गोस्वामी, लोनी, गाजियाबाद, यूपी का रहने वाला है।
यह अवैध नशीली दवाओं एमडीएमए, कोकेन, एक्स्टसी की तस्करी करता था। संतन को कालीबाड़ी अपार्टमेंट, गोल मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 33 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया, जो वाणिज्यिक मात्रा है।वहीं, इससे पूछताछ के बाद नाइजीरियाई नागरिक इकेचुकु को गिरफ्तार छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके कब्जे से 47 ग्राम हाई ग्रेड एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई। इसके छतरपुर स्थित किराए के घर की तलाशी के दौरान चार पार्सल ट्रैकिंग आईडी का डेटा मिला, जिसकी जांच की गई तो पता चला कि पार्सल विदेश से भेजे गए थे। उनके आगे के स्रोत का नाम फ्रैंक है, जो एक अफ्रीकी नागरिक है। चारों पार्सल में 3.037 किलो वजन वाली 6790 एक्स्टसी टैबलेट थीं, जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।
एक टिप्पणी भेजें