योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रैपिड ने मेरठ से दिल्ली तक का सफर तय कर लिया है। जल्द ही मुजफ्फरनगर को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। यूपी पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जल्द आएगा।उपचुनाव की तिथियों पर चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर सपा पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है।
महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना में भाजपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा कि चुनाव की तारीख बदलकर आयोग ने जन आस्था का सम्मान किया है। मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी बन जाने से खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए यूरोप नहीं जाना पड़ेगा। मां शाकुंभरी विवि की स्थापना की गई।
पिछले 22 साल में जितना गन्ना भुगतान हुआ, उससे कहीं ज्यादा भाजपा सरकार ने सात साल में कर दिया। मार्च 2023 के बाद किसानों की निजी ट्यूबवेलों के बिल सरकार चुका रही है। बैल, भैंसे और मोटर चुराने वाले जानते हैं कि उन्हें क्या कीमत चुकानी पड़ेगी।
अब पश्चिमी यूपी में दंगा नहीं, कैराना में पलायन नहीं है। अब एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। लोग अपना रोजगार शुरू कर रहे हैं। दंगों की आंच में झुलसने वाला मुजफ्फरनगर अब गन्ने की मिठास को दुनिया में पहुंचाने का काम कर रहा है।
चौधरी चरण सिंह को दिए भारत रत्न का किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने चीनी मिलों के सुधार की प्रक्रिया किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की कर्मस्थली छपरौली से की। वहां से मोरना तक लगातार प्रयास जारी हैं। सीएम ने अपने भाषण में कई बार चौधरी चरण सिंह और उन्हें दिए गए भारत रत्न का जिक्र किया।
सीएम बोले, बारूद के ढेर पर पड़ेगा हैंडपंप का पानी
सीएम ने मुजफ्फरनगर दंगे और सपा प्रत्याशी का जिक्र भी छेड़ा। बोले कि दंगे के दौरान हथियारों का जखीरा मिला था, उस जखीरे को हम तबाह करने वाले हैं। यह भी कहा कि उस बारूद के ढेर पर पानी हैंडपंप का पड़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें