उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आय है. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने 4 से 5 नामजद और 6 से 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक को करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. युवक अपनी जान बचाने के लिए हाथ पैर मार रहा है और मिन्नतें कर रहा है, इसके बावजूद आरोपी जमीन पर गिरा कर उसकी लगातार पिटाई कर रहे हैं. पीड़ित और आरोपी का ताल्लुक एक ही समुदाय से है.
पुलिस CCTV फुटेज की जांच में जुटी
मारपीट की यह घटना दो दिन पुरानी हापुड़ नगर के मोहल्ला कोटला मेवातियान की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाशी में जुटी है.
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला कोटला मेवातियान के रहने वाले युवक भूरे पुत्र मौसम का विवाद पड़ोस के ही अन्य निवासी वसीम पुत्र सुक्का से चल रहा था. पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित युवक ने बताया कि बीते शुक्रवार (9 नवंबर) को जुमे की नमाज के लिए घर से निकला था.
पीड़ित के मुताबिक, वह जुमे की नमाज के लिए घर से निकला था, मस्जिद के पास मौजूद एक चिकन शॉप पर पड़ोस में रहने वाला वसीम बैठा हुआ था. इसी दौरान आरोपी युवक वसीम पीड़ित को देखकर उससे गाली गलौज करने लगा. पीड़ित युवक ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी के समर्थन में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने भी घेर कर पीटना शुरू कर दिया.
एक टिप्पणी भेजें