भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसा स्टार खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2025 की नीलामी में नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल हैं जिन पर फ्रेंचाइजी जमकर बोली लगाती हुई नजर आने वाली है।
आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा और जाहिर है इसमें मुंबई इंडियंस भी खिलाड़ियों की बोली लगाती हुई नजर आएगी।
मुंबई ने अगले सीजन के लिए 5 खिलाड़यों को रिटेन किया है, लेकिन उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को रिलीज कर दिया जो काफी चौंकाने वाला था। अब मुंबई अगले सीजन के लिए इशान को खरीदेगी या नहीं इसके बारे में कुछ साफ नहीं है, लेकिन भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल में 5 बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई टीम इंडिया को दो स्पिनरों को खरीदने के लिए जान लगा देगी।
चहल और सुंदर पर हो सकती है मुंबई की नजर
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुंबई इंडियंस कुछ भारतीय स्पिनरों को खरीदने के लिए विशेष तौर पर पहल करेगी। मुंबई टीम की नजर युजवेंद्र चहल पर हो सकती है जिसे राजस्थान ने रिलीज कर दिया था। वहीं अगर चहल को ये टीम नहीं खरीद पाती है तो फिर इस टीम का मुख्य टारगेट वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं जो स्पिन ऑलराउंडर हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि पहले वो बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर थे और हर बार औसत से 20-40 रन ऊपर बनाना थोड़ा ज्यादा हो सकता है। उनके पास पूरी भारतीय बल्लेबाज लाइनअप और विदेशी गेंदबाजी लाइनअप हो सकती है जिसमें कुछ भारतीय स्पिनर्स भी हो सकते हैं। मुंबई की टीम निश्चित रूप से चहल को चुनेगी और अगर वो नहीं मिल पाते हैं तो वो फिर सुंदर को रखना चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस रिटेंशन ने उनकी बल्लेबाजी को एक बार फिर मजबूत बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी बल्लेबाजी एक बार फिर मजबूत हो गई है। समस्या यह है कि उनके पास केवल एक गेंदबाज है, जो चार ओवर फेंक सकता है, लेकिन आपको अधिक गेंदबाजों की जरूरत है। पिछली बार भी गेंदबाजी ने उन्हें निराश किया था। वे 225 से 250 रन बनाते थे, लेकिन उतने ही रन भी दे देते थे।
एक टिप्पणी भेजें