मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में व्यक्ति की हत्या कर शव जला दिया गया। मंगलवार सुबह निर्माणाधीन मकान के बाहर अधजला शव बरामद होने पर सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र तकरीबन 50 वर्ष बताई गई है।
पुलिस व फाॅरेंसिक टीम जांच में जुटी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मौके से सबूत एकत्र किए गए।पहचान मिटाने के लिए जलाया शव
पहचान न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर पहचान मिटाने के मकसद से शव को जलाया गया है। युवक की हत्या क्यों और किसने की, यह उसकी पहचान होने के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
एक टिप्पणी भेजें