मेरठ में एसएसपी कार्यालय पर पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि तांत्रिक पति ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। आरोपी अपने दो वर्ष के बेटे की बलि देने का प्रयास भी कर चुका है।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
तंत्र क्रिया करता है पति
लोहियानगर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि पांच साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। एक दो साल का बेटा है। शादी के बाद से ही पति और सास-ससुर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। पति तंत्र क्रिया करता है।महिला का कहना है कि उसके पास से दूर-दूर से लोग आते हैं। पति इन लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव उस पर डालता है। विरोध करने पर मारपीट करता है।
दो साल के मासूम की बलि देने का भी किया प्रयास
आरोपी दो साल के बेटे की बलि देने की भी कोशिश कर चुका है। आरोप है कि आरोपी उसकी गर्दन पर पैर रखकर खड़ा हो गया था। पीड़िता ने किसी तरह बेटे की जान बचाई।
सके बाद वह पुत्र के साथ अपने मायके में रहने लगी। पति लगातार उसे, पुत्र और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पति और सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार एसएसपी से लगाई।
एक टिप्पणी भेजें