रविवार, 10 नवंबर 2024
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiovsj1sz7uBj9qJ811F6gCIfPob2is63qNN0tYHQzChfqwj5caniiegLn0xXXWxjtxR89huxPACSRTrCtIDqQcsAlkJYEIkB1aOGo4uPmtHPoZUhWsXs1JhUcioVJsIuUIIKZ689i8yfO9AnbVM7qEvS7sjhR2HENHAPyAVMkjb1MpGUABQ_PLs7dmqbzf/w640-h360/n6385995361731248968278889538c7b587dfd37062a941797b048066fcebea630976b3fff1d1a9690ad39a.jpg)
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के देश की अर्थव्यवस्था पर दिए गए बयान पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने पलटवार किया है।सांसद अरुण गोविल ने कहा कि भारत में नोटबंदी कई साल पहले हुई थी।अखिलेश यादव को आज उस पर क्यों रिएक्शन देना है। वह इतने स्लो है कि कई साल बाद उन्हें यह याद आया है। सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने भारत की अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था कहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। भारत की अर्थव्यवस्था काफी अच्छी है, जो विश्व की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। यदि ये अनर्थव्यवस्था होती तो यह कैसे संभव होता? उन्हें कहने से पहले सोचना चाहिए था कि वे क्या कहना चाह रहे हैं। इसका मतलब क्या निकलेगा।
एक टिप्पणी भेजें