Rewa Ambulance Rape Case: मध्य प्रदेश के रीवा से दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक किशोरी को एंबुलेंस में बंधक बना लिया गया फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया.इस दौरान लड़की चीखती रही, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा उन्होंने रातभर बंधक बनाकर लड़की के साथ रेप किया.
एंबुलेंस में नाबालिग के साथ रेप
घटना के बाद पीड़िता को जंगल में फेंक कर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद जैसे-तैसे पीड़िता अपने घर पहुंची अपनी मां को घटना के बारे में बताया. घटना की जानकारी मिलते ही बेटी को लेकर महिला थाने पहुंची आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
रातभर बंधक बनाकर रिवा में दुष्कर्म
शिकायत में बताया गया कि नाबालिग रिश्ते में बहन-जीजा के साथ गांव में आई एंबुलेंस में ही बैठकर अपने मामा जी के घर जा रही थी. कुछ दूर जाने के बाद पानी भरने के लिए बहन एंबुलेंस से उतर गई. उसके पीछे-पीछे जीजा भी गाड़ी से उतर गया. इस बीच एंबुलेंस में सवार लोगों ने नाबालिग को बंधक बना लिया वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए. चलती गांड़ी में उसके साथ रेप किया गया. इसके बाद उसे बंधक बनाकर पहाड़ी गांव ले गए.
दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जंगल में छोड़ा
जहां पीड़िता ने छोड़ देने की भीख मांगी, लेकिन दरिंदों ने उसकी एक नहीं सुनी. पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद पीड़िता को गांव के सुनसान रास्ते में छोड़कर भाग गए. घटना में शामिल लोगों में से एक नाबालिग का परिचित था.
4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एंबुलेंस के ड्राइवर समेत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों में से ड्राइवर समेत दो लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. वहीं, दो आरोपी अभी भी फरार है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें