केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है. सरकारी की इन योजनाओं का उद्देश्य वंचित पिछड़े लोगों समाज के लोगों का सशक्तिकरण है. सरकार अपनी योजनाएं समाज की भलाई के लिए लेकर आती है.खास बात है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लेकर आती है.
ऐसी ही एक योजना है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना. योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. हाल में हुए इस बदलाव के बाद राशनकार्ड धारकों के लिए पहले से निर्धारित मात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है. अब तक गेहूं चावल की मात्रा में अंतर था. सरकार के इस फैसले से गरीबों को जरुरत के हिसाब से सहायता मिल सकती है.
अंत्योदय कार्डधारकों पीएचएच के लिए वितरण डिटेल
प्रति यूनिट खाद्यान्न वितरण में भी बदलाव हुआ है. पीएचएच योजना के तहत प्रत्येक यूनिट को पांच किलो अनाज दिया जाएगा. वहीं, अंत्योदय कार्डधारकों को अधिक मात्रा में अनाज मिलेगा. जैसे-14 किलो गेहूं 21 किलो चावल. वितरण पैटर्न क्षेत्र की जरुरतों खाद्य सुरक्षा के मानदंडों को पूरा करता है.
दिसंबर माह का आवंटन भविष्य की योजना
दिसंबर माह के लिए खाद्यान्न का आवंटन किया गया है. इसके तहत लाभार्थी को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं तीन किलो चावल दिया जाएगा. बदलाव से सामाजिक समर्थन प्रणाली में सुधार हो सकता है. गरीबों को इससे बेहतर खाद्य सहायता मिलेगी.
गरीब लोगों को मिलेगा अनाज
प्रधानमंत्री गरीब कल्याणा अन्न योजना के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज मिलेगा. इसका उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर वर्गों को सहायता देना है. जिससे उन्हें भूखा न रहें भूखा न सो पाएं.
एक टिप्पणी भेजें