केंद्र राज्य सरकारें समय-समय पर कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करती हैं. इन योजनाओं में सरकार महिला, युवा, बुजुर्ग, किसान बेरोजगार वर्ग हर श्रेणी का ध्यान रखती हैं.इसके साथ ही इन योजनाओं के पीछे सरकार का उदे्श्य देश के पिछड़े दबे कुचले लोगों के आर्थिक सामाजिक जीवन को ऊपर उठाना है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक धांसू योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत योगी सरकार 10वीं पर छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन टैबलेट दे रही है.
इस योजना से लाखों-करोड़ों का फायदा
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल साक्षरता मिशन योजना की. इस मिशन के तहत यूपी सरकार 10वीं पास छात्रों को फ्री स्मार्टफोन टैबलेट दे रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य डिजिलट एजुकेशन से जोड़ना है. इसके साथ ही देशभर में डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहित करना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में यह योजना उन छात्रों के लिए लाई गई है, जिन्होंने 10वीं व 12वीं पास की है. इसके अलावा स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले चुके छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. डिजिटल साक्षरता मिशन योजना के तहत छात्रों को फ्री स्मार्टफोन टैबलेट दिए जाने का प्रावधान है. ताकि छात्र ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें.
यूपी फ्री स्मार्टफोन/टैबलेट योजना 2024 पात्रता:
डिजिटल साक्षरता मिशन योजना के तहत लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रताएं हैं:
10वीं 12वीं पास छात्र
स्नातक में दाखिला लेने वाले छात्र
जो छात्र 2 साल के डिप्लोमा कोर्स में हैं
जो छात्र अब तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं
अगर आप इन श्रेणियों में आते हैं, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
एक टिप्पणी भेजें