सोनीपत. नई नवेली दुल्हन के कारनामे सुनकर कर सोनीपत में हड़कंप मचा हुआ है. यहां के खरखौदा थाना क्षेत्र में रहने वाले मनजीत की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार में पल्लवी से 13 नवंबर को हुई थी.
इसके बाद दूल्हा-दुल्हन माता रानी के दर्शन करने मंदिर भी गए थे और फिर दुल्हन को लेकर परिजनों के साथ 15 नवंबर को खुशी-खुशी खरखौदा लौट आए थे. सुहागरात की तैयारी थी कि दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया कि दूल्हे ने कभी सोचा नहीं था. दूसरे दिन सुबह रात करीब 4 बजे दूल्हे ने अपने परिवार को सुहागरात में जो हुआ, वह सब बयां किया जिसको सुनकर लोगों के पसीने छूट गए.
दूल्हे मनजीत ने बताया कि सुहागरात से पहले रात करीब 11 बजे दुल्हन चाय के 2 प्याले लेकर कमरे में आई और उसने एक कप मुझे दिया. मैं चाय पीने लगा तो दुल्हन बोली, सुनो जी मैं पानी पीकर आती हूं, ऐसा कहकर दुल्हन कमरे से बाहर चली गई. इधर, चाय पीते ही मुझे तेज नींद आ गई और फिर होश ही नहीं रहा. मेरी मां ने भी वही चाय पी थी; जिससे वह भी बेहोशी जैसी हालत में थीं, परिवार के लोग दोनों को लेकर अस्पताल आए जहां इलाज हुआ.
चाय पीने के बाद होश नहीं रहा, दूल्हे की मां भी हुई बेहोश
मनजीत ने बताया कि सुहागरात को दुल्हन पल्लवी मेरे पास नहीं आई, मुझे तो कुछ पता नहीं चला. चाय पीने के बाद मुझे होश नहीं रहा कि क्या हुआ. दूसरे दिन सुबह जब तबीयत घबराई तो परिवार वालों से अस्पताल पहुंचा दिया. जब अस्पताल से घर वापस लौटे तो देखा कि दुल्हन पल्लवी घर से जा चुकी थी. हमारे घर से सारे जेवर, नकदी और शादी का सामान गायब है. पल्लवी ने चाय में कोई नशीला पदार्थ दिया था जिससे मैं और मेरी मां बेहोश हो गए थे. इधर, पुलिस ने बताया कि इस मामले की शिकायत दी गई है जिस पर पल्लवी व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
हरिद्वार की पल्लवी को शादी के लिए सवा लाख रुपए भी दिए
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के खरखौदा गुरुकुल वाली गली निवासी मनजीत की शादी 13 नवंबर को पल्लवी से हुई थी और इसके लिए उसे सवा लाख रुपए दिए गए थे. शादी की धूमधाम से हुई और सारी रस्में हुईं 24 नवंबर को शादी का रिसेप्शन रखा गया था. 15 नवंबर की रात को ही नई नवेली दुल्हन पल्लवी ने मनजीत और उसकी मां शकुंतला की चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया और फरार हो गई. इसके बाद सुबह 4:00 बजे दोनों को बेहोशी की हालत में खरखौदा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्थिति ठीक होने के बाद जब वह घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला था और घर से सामान भी गायब था. फिलहाल दुल्हन और उसके पिता का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. पीड़ित पक्ष ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.
सोने के जेवर और कैश भी गायब, पुलिस कर रही है जांच
वही मामले में जानकारी देते हुए खरखौदा थाना मैं तैनात सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि वह उत्तराखंड हरिद्वार से पल्लवी नाम की महिला से शादी की थी. 15 नवंबर को नई दुल्हन ने मनजीत और उसकी माता को चाय में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया. सुबह उठकर देखा तो दोनों की हालत खराब थी. मनजीत की पत्नी पल्लवी घर से गायब थी. आरोप है कि शादी में चढ़ाए गए सोने के जेवर और दो लाख कैश लेकर वह फरार हो गई है. शिकायत के आधार पर पल्लवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एक टिप्पणी भेजें