सोतीगंज व अन्य स्थानों पर चोरी की गाड़ी का कटान भले ही बंद हो गया हो, लेकिन मेरठ के कबाड़ियों ने हरियाणा के कैथल में कटान शुरू कर दिया है। वेस्ट यूपी निवासी सोनू और जाहिद वाहन चोरों से गाड़ियां खरीदकर स्क्रैप डीलर नरेश कुमार को बेच देते थे।नरेश कुमार कैथल में स्क्रैप यार्ड चला रहा था। आरिफ व इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार करने के बाद स्क्रैप डीलर नरेश कुमार को कैथल, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। स्क्रैप यार्ड से चोरी की दो कारें और कारों के 14 इंजन बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में हाई एंड कारों/एसयूवी की चोरी और उन्हें काटने के एक स्क्रैप यार्ड का पता लगा। सूचना मिली कि चोरी की गाड़ियों के रिसीवरों का एक गिरोह आदर्श नगर, दिल्ली में चोरी की गई क्रेटा कार को बेचने के लिए मयूर विहार क्षेत्र में आएगा। घेराबंदी कर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा कार में आए दो आरोपी आरिफ और इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।
80 किमी पीछा कर दबोचा
पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने लगभग 80 किलोमीटर पीछा कर आरोपियों को अपर गंगा कैनाल रोड, मुरादनगर-मेरठ, उत्तर प्रदेश से दबोच लिया। बरामद ब्रेजा कार दिल्ली के विवेक विहार थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।
चोरी की गाड़ियां खरीदते थे
आरोपियों ने खुलासा किया कि आरिफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासी सोनू और जाहिद से चोरी की गाड़ियां लेता था। इस्लामुद्दीन सोनू और जाहिद का सहयोगी है। चोरी की गई कारों को खरीदने के बाद ये इन कारों को कैथल, हरियाणा स्थित स्क्रैप डीलरों को बेच देते थे। कारों को अलग करने के बाद अन्य राज्यों में पार्ट्स की आपूर्ति करते थे।
पहले से दर्ज हैं केस
मेरठ निवासी आरिफ (39) चोरी की गाड़ियों का रिसीवर है। वह सोनू, जाहिद और इस्लामुद्दीन से गाड़ियां खरीदता था। इसके खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं। मेरठ निवासी इस्लामुद्दीन (33) वाहन चोर सोनू और जाहिद का सहयोगी है और वह चोरी की गाड़ियों को आरिफ को बेचता था। इसके खिलाफ भी पहले से तीन मामले दर्ज हैं। जींद, हरियाणा निवासी नरेश कुमार (38) कैथल, हरियाणा में स्क्रैप यार्ड चलाता था। वह चोरी की गाड़ियों को खरीदता था। उन्हें काट कर पुर्जो में बेच देता था। इसके खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज है।
मेरठ में एक साल में 500 वाहन चोरी
मेरठ में पांच सौ से ज्यादा वाहन पूरे साल में चोरी हुए हैं। पुलिस कई बार वाहन चोरों को पकड़कर खुलासा कर चुकी है। चोरों ने यहां से वाहन चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचने की बात भी कही थी।
ये बोले एसएसपी
सोतीगंज में वाहनों का कटान पूरी तरह से बंद हो गया है। कबाड़ियों के खिलाफ जो मुकदमे पहले दर्ज हैं, उनकी पैरवी भी मजबूती से कोर्ट में कराई जा रही है। दूसरे राज्यों में वाहनों का कटान यदि कर रहे हैं, तो वहां की पुलिस कार्रवाई करे, हम पूरा सहयोग करेंगे। - डा. विपिन ताड़ा, एसएसपी
एक टिप्पणी भेजें