बाड़मेर । 06.11.2024 । थार नगरी, बाड़मेर से बुधवार को श्री जैन साधर्मिक वर्षीतप समिति के बैनरतले वर्षीतप आराधकों का तीर्थ यात्रा संघ कुशल वाटिका के पावन प्रांगण से तीर्थंकर महावीर स्वामी के जयकारों व शुभकामनाओं के साथ रवाना हुआ । जिसको समिति के अध्यक्ष सुरेश फौजी, व्यवस्थापक गौतम संखलेचा सांख व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने जैन पताका लहरा कर रवाना किया । यह तीर्थ यात्रा संघ आगामी पांच दिनों में मध्यप्रदेश के कई जैन तीर्थ स्थलों के दर्शन-वन्दन करेगा ।
व्यवस्थापक गौतम संखलेचा सांख ने बताया कि श्री जैन साधर्मिक वर्षीतप समिति के बैनतरतले थार नगरी, बाड़मेर में वर्षीतप की आराधना करवाई जा रही है । जिसके तहत् बुधवार को 40 सदस्यीय आराधक संघ कुशल वाटिका के पावन प्रांगण से पांच दिवसीय तीर्थ यात्रा पर रवाना हुआ । यह तीर्थ यात्रा संघ आगामी पांच दिनों में मध्यप्रदेश के कई जैन तीर्थ स्थलों के दर्शन-वन्दन करेगा ।
इस दौरान समिति अध्यक्ष सुरेश फौजी, व्यवस्थापक गौतम संखलेचा सांख, मुकेश बोहरा अमन, सिरेमल बोहरा, रमेश सिंघवीं, तेजमल संखलेचा, अशोक बोहरा, भरत संखलेचा, कल्पेश संखलेचा सहित वर्षीतप आराधक व जैन बन्धु उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें