- Aryan Bangar Sex Change: Team India के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने कराया सेक्स चेंज, 'आर्यन' से बन गया 'अनाया', सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 11 नवंबर 2024

Aryan Bangar Sex Change: Team India के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने कराया सेक्स चेंज, 'आर्यन' से बन गया 'अनाया', सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर


 भारतीय खेल जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बैटिंग कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया है, जिसके बाद आर्यन ने हार्मोनल ट्रांसफोरमेशन की जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।वहीं, आर्यन ने अपना नाम बदलकर अनाया रख लिया है। आर्यन से अनाया बनने के बाद संजय बांगर के बेटे ने अपनी लड़की वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Aryan Bangar Sex Change बता दें कि आर्यन से अनाया बने संजय बांगर का बेटा भी एक क्रिकेटर है और वह इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं और वहां ही क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि अभी तक उन्हें किसी बड़े मंच पर मौका नहीं मिला है। उनके इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि ट्रांसफोरमेशन के बाद उनके क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लग गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इसके बारे में लिखा है। शरीर में बदलाव और ट्रांस वुमेन के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को लेकर नियन-कायदे न होना इसका कारण बताया है।23 अगस्त को आर्यन से अनाया बनने वाले संजय बांगर के बेटे ने ट्रांसफोरमेशन के बाद क्रिकेट को छोड़ने का अपना दर्द बयान किया था। उन्होंने लिखा था कि वह भी अपने पिता की तरह देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे। उन्होंने लिखा, " छोटी उम्र से ही क्रिकेट हमेशा से मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। बड़े होते हुए, मैंने अपने पिता को देश का प्रतिनिधित्व करते और कोचिंग करते हुए देखा। मैंने उनके पदचिन्हों पर चलने का सपना देखना शुरू कर दिया। खेल के प्रति उनका जुनून, अनुशासन और समर्पण मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक था। क्रिकेट मेरा प्यार, मेरी महत्वाकांक्षा और मेरा भविष्य बन गया। मैंने अपना पूरा जीवन अपने कौशल को निखारने में बिताया है। उम्मीद थी कि एक दिन मुझे भी उनके जैसे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।"

उन्होंने आगे आगे लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून और मेरा प्यार रहा है। लेकिन यहां मैं एक दर्दनाक वास्तविकता का सामना कर रही हूं। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) कराकर एक ट्रांस महिला बनने के बाद मेरे शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आया है। मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, मांसपेशियों की याददाश्त और एथलेटिक क्षमताओं को खो रही हूं, जिन पर मैं कभी निर्भर थी। जिस खेल से मैं इतने लंबे समय से प्यार करती थी, वह मुझसे दूर होता जा रहा है। "

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...