गाजियाबाद : गाजियाबाद में पटाखों पर लगा बैन धुंआ हो गया। लोगोंं ने पांबदी के बावजूद जमकर पटाखे फोड़े। जहां आतिशबाजी के चलते गाजियाबाद की हवा जहरीली हो गई वहीं आगजनी की घटनाओं में भी इसमें इजाफा करने का काम किया। जनपद में 63 स्थानों पर आग की घटनाएं हुईं, लेकिन दमकल पुलिस की मुस्तैदी से आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आतिशबाजी के अलावा शॉर्ट सर्किट से भी आग की घटनाएं होने की खबर है।
*इंदिरापुरम में हुई सबसे बड़ी घटना*
आग लगने की सबसे बड़ी घटना इंदिरापुरम में हुई। यहां ज्ञान खंड-तीन में एक फुटवियर शॉप में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। दुकान में लगी आग ने एक फ्लैट को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकर्मियों ने जान पर खेलकर फ्लैट में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा आसपास के फ्लैट भी एहतियात के तौर पर खाली करा लिए गए थे। दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
*पार्क और फैक्ट्री में हुई आगजनी*
इंदिरापुरम की ही कृष्णा विस्टा सोसायटी में पटाखों से निकली चिंगारी आग लगने का कारण बन गई, हालांकि पार्क में होने के कारण घटना बड़ी नहीं हो सकी। राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग की घटना हुई। दमकल कर्मियों ने वेंटिलेटर के रास्ते फैक्ट्री में पानी फेंककर आग पर काबू पाया।
*जीएच-7 में फ्लैट जला*
क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप की जीएच-7 सोसायटी में एक फ्लैट में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू और बचाव के उपाय शुरू कर दिए थे, सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पानी फेंककर आग पर काबू पाया। फ्लैट में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस की मदद से दमकल कर्मियों ने आसपास के फ्लैटों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
*शास्त्री नगर में कार जली*
शास्त्री नगर इलाके में पटाखे से निकली एक चिंगारी रास्ते में खड़ी कार पर जा गिरी। कुछ ही देर में आग ने कार को पूरी तरह चपेट में ले लिया। इसके अलावा चौपला मंदिर बाजार में दुर्गा ज्वैलरी शॉप में दिए से आग लगने की घटना सामने आई है। पूरे जनपद से आग लगने की छिटपुट घटनाएं हुईं, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें