रविवार, 10 नवंबर 2024
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhluyo0IbEaJ2AdYaeSB51WUERySdpNKbanjQKOBy-K76CFAlCjEEwKH3g0NwuXMwdctzT-NwuC8PzH3xDLFOMub8viiWl-xLvEjoe8sSrwTOeisdNenxEAMI5Poem9AAt1rnpzgTwSldIMhKckZECG5b22kmyCekqc1wwX9MziH5Pl0uqfIsEo6JIBqRNU/w400-h400/n6386311751731249604674b23fd64a1604c32e016a3a422aa66e4a55aedd01f651ba6ea3b03335b77324d9.png)
लोहिया नगर पुलिस ने ट्रांसफार्मर और बिजलीघरों से तांबा और अन्य सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 60 लाख रुपये का माल बरामद किया है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जाकिर कालोनी निवासी वकील और न्यू सीलमपुर दिल्ली निवासी समीर को गिरफ्तार किया गया है। सोनू मलिक, अय्यूब, मोहम्मद फरमान, शाकिब निवासी जाकिर कालोनी लोहियानगर, नदीम निवासी करीम नगर नौचंदी, रिहान निवासी लक्खीपुरा लिसाड़ी गेट, जावेद निवासी जमनानगर लक्खीपुरा लिसाड़ी गेट, हसीन निवासी लक्खीपुरा लिसाड़ी गेट फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
एक टिप्पणी भेजें