सहारनपुर जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव बरथा कोरसी में अवैध रुप से खनिज का परिवहन करने में लिप्त वाहनों को पकड़ने दौरान जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह की गाड़ी पर वाहन मालिकों व चालकों की भीड़ ने पथराव किया, जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए।
खनन अधिकारी के चालक से मारपीट
बताया गया कि आक्रोशित भीड़ ने खनन अधिकारी की गाड़ी के चालक के साथ भी मारपीट की। एक स्टोन क्रशर के मालिकों ने मौके पर पहुंचकर मुश्किल से खनन अधिकारी की गाड़ी को भीड़ के बीच से निकालवाया। गाड़ी में खनन निरीक्षक अभिलाष चौबे भी साथ थे।
खनन में लिप्त वाहनों की कर रहे थे जांच
खनन जोन में शुक्रवार की देर रात जिला खनन अधिकारी और खनन निरीक्षक गांव बरथा कोरसी के पास अंबे ग्रुप से खनिज का परिवहन करने में लिप्त वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो वाहन पकड़ लिए, जिनके चालक भाग निकले।
एक वाहन के चालक को अपनी सीट से नीचे कूदते हुए चोट लग गई। इससे खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों के चालक वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने मालिकों को सूचना दी, जिसके बाद भीड़ ने एक क्रशर पर खनन अधिकारी की गाड़ी को घेर कर उस पर पथराव कर दिया।
खनन अधिकारी के चालक को गाड़ी से निकालकर की मारपीट
पथराव में गाड़ी के शीशे टूट गए। आक्रोशित भीड़ ने खनन अधिकारी की गाड़ी के चालक को खिड़की से बाहर निकालकर पीट दिया। इसकी सूचना मिलने पर असलमपुर बरथा में स्थित एक स्टोन क्रशर के मालिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुश्किल से खनन अधिकारी की गाड़ी को भीड़ के बीच से निकलवाया।
सूचना मिलने पर एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीओ अभितेष सिंह व इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वहां से भीड़ जा चुकी थी।
सीओ ने बताया खनन निरीक्षक की तरफ से छह नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अज्ञात लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और जो लोग नाम दे रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें