मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोड सदरपुर निवासी विनीत ने बताया कि उसने मेरठ में हिमांशी से कोर्ट मैरिज की थी। शादी से उसकी मां कविता भी खुश थी। 12 नवंबर को गाजियाबाद के वसुंधरा में हिमांशी के साथ रीति रिवाज के अनुसार शादी करनी थी।
युवक ने बताया कि हिमांशी ने 22 बीघा जमीन बेची थी। जमीन बिकवाने के बाद उसके मामा आदि ने पैसे अपने पास रोक लिए थे। वह हिमांशी से रुपये भी लेते रहते थे। उसके जेवर व रुपये घर में रखे थे। दो-तीन दिन पहले उन्हें चोरी कर लिया। यह पता चलने पर हिमांशी ने रुपये व जेवर मांगे तो उसे नहीं दिए गए।
इस बात पर हिमांशी का मामा आदि से कई दिन से झगड़ा चल रहा था। उसने यह बात उसे बताई थी। आज सुबह भी झगड़ा हुआ तो उसे मारने की धमकी दी गई। यह बात बताते हुए हिमांशी ने कहा था कि वह अपने खतौली वाले घर आ रही है। वह उसे लेने के लिए खतौली आया। तब मेरठ से पड़ोसियों का फोन आया कि हिमांशी को गोली मार दी है।
युवती के शादी करने से खुश नहीं था मामा का परिवार
ग्रामीणों ने बताया कि हिमांशी की कोर्ट मैरिज का पता चलने पर मामा का परिवार खुश नहीं था। पुलिस का कहना है कि इस तथ्य को भी जांच में शामिल किया जाएगा।
युवती के ताऊ ने भी दी थी तहरीर
हिमांशी के ताऊ मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि उसके छोटे भाई अनिल कुमार की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी व बेटी 18 माह से भारतवीर के घर गांव रसूलपुर कैलोरा में रह रही थी। उनकी भाभी अपनी 22 बीघा जमीन बेच कर डेढ करोड़ रुपये लेकर भारतवीर के पास रह रही थी।
हिमांशी किसी के साथ शादी करना चाहती थी। जमीन के रुपये उसके मामा के पास रखे थे। वह मामा से रुपये मांग रही थी, लेकिन वह दे नहीं रहा था। इसी रंजिश में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उधर थाना पुलिस का कहना है कि ताऊ के साथ भी हिमांशी का विवाद चल रहा था। इसलिए उसके पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें