हालिया टैरिफ बढ़ोतरी के बाद Reliance Jio को प्रीपेड यूजर्स के लिए अपने कुछ सबसे पॉप्युलर किफायती प्लांस को हटाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, टेल्को ने चुपके से तीन नए 'ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड' ऐड-ऑन प्लांस को पेश करके इस समस्या को सुलझा दिया है।
अगर यूजर के पास एक 5G सक्षम डिवाइस है तो ये नए प्लांस अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी ऑफर करेंगे। हालांकि, अनलिमिटेड 5G डेटा केवल तभी उपलब्ध होगा जब वह जियो ट्रू 5G नेटवर्क से जुड़ा हो और डिवाइस में भी 5G सपोर्ट होना जरूरी है।
अगर नेटवर्क 4G पर चला जाता है तो ये प्लांस लिमिटेड डेटा ऑफर करेंगे। इन नए प्लांस की डिटेल्स नीचे देखें:
Reliance Jio New Prepaid Plans
Rs 151 Plan: यह ऐड-ऑन प्लान 4G डेटा पर 9GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है। जबकि 5G नेटवर्क पर इसमें अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा मिलता है। (जियो ट्रू 5G नेटवर्क पर 5G डिवाइसेज के लिए)
Rs 101 Plan: इस प्लान के तहत 4G इंटरनेट पर 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। वहीं दूसरी ओर 5G इंटरनेट पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। (जियो ट्रू 5G नेटवर्क पर 5G डिवाइसेज के लिए)
Rs 51 Plan: आखिरी प्लान है 51 रुपए का जो 4 डेटा के साथ 3GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा 5G इंटरनेट पर बाकी दोनों प्लांस की तरह यूजर्स को अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। (जियो ट्रू 5G नेटवर्क पर 5G डिवाइसेज के लिए)
ये नए प्लांस उन शिकायतों का उपाय हैं जो कई यूजर्स कुछ किफायती प्रीपेड प्लांस जैसे 1559 रुपए और 359 रुपए वाले प्लांस को हटाने के बाद X पर साझा कर रहे थे, क्योंकि ये प्लांस भी अनलिमिटेड 5G ऑफर करते थे। हालांकि, पुराने प्लांस इन तीनों नए प्लांस से अलग स्टैंड-अलोन प्लांस थे।
इन प्लांस के अलावा जिन यूजर्स के पास 2GB डेली डेटा या इससे अधिक के प्रीपेड प्लांस हैं वे भी अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए सक्षम होंगे। इसके अलावा 1.5GB डेली डेटा और इससे नीचे वाले पैक्स के साथ यूजर्स को सीमित डेटा पर ही रहना होगा।
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने सभी प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा-ऑन प्लांस के टैरिफ को बढ़ा दिया है। प्लांस की कीमतें 25% तक बढ़ा दी गई हैं। कीमतों में सबसे अधिक अंतर सालाना प्लांस में देखा जा सकता है। जो डेटा पैक्स 2,999 रुपए के थे उनकी कीमत बढ़कर 3,599 रुपए हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें