शुक्रवार, 12 जुलाई 2024


Post Partum Psychosis:'पोस्टपार्टम साइकोसिस' से मां बन सकती है 'कातिल', नवजात शिशु से ऐसे खत्म होता है संबंध, जानिए क्यों
Post Partum Psychosis: मां बनने का खुशी एक औरत को शानदार अनुभव देती है। मां अपने नवजात बच्चे का विशेष तौर पर ख्याल रखती है। इसी दौरान मां को कई तरह की मानसिक स्थिति से होकर गुजरना पड़ता है।ऐसे में कई मानसिक रोग हो सकते हैं। पोस्टपार्टम साइकोसिस एक प्रकार का ऐसा रोग है जो एक मां और उसके शिशु के बीच खलनायक का रोल निभाता है।आसान, शब्दों में समझिए तो यह बीमारी अगर किसी महिला को है तो वह अपने बच्चे की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करती है। दरअसल, हाल ही में जर्मनी में एक ऐसी घटना सामने आई। जहां एक 28 वर्षीय महिला द्वारा अपनी नवजात बेटी को खिड़की से बाहर फेंक दिया गया। क्योंकि महिला को लगा कि उसका बच्चा उसके कैरियर को बर्बाद कर देगा।महिला की पहचान कैटरीना जोवानोविक के तौर पर हुई है। उसे अपने नवजात शिशु की मौत के लिए साढ़े सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वैकल्पिक कहानी भी चल रही है। कुछ उपयोगकर्ताओं का सुझाव है कि जोवानोविक प्रसवोत्तर मनोविकृति से पीड़ित हो सकती है, जो एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जो नई माताओं को प्रभावित कर सकती है।हैरान करने वाला इसी तरह का मामला कोच्चि से इसी साल के शुरुआत में आ चुका है। इस मामले मेंएक महिला पर अपने नवजात शिशु का दम घोंटकर हत्या करने और शव को सड़क पर फेंकने का आरोप लगा था।
एक टिप्पणी भेजें