- Jio Recharge Plans: Jio का ये 9 प्लान नहीं हुए महंगे , ग्राहक लूट रहे मजे.. | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 6 जुलाई 2024

Jio Recharge Plans: Jio का ये 9 प्लान नहीं हुए महंगे , ग्राहक लूट रहे मजे..


 Jio Recharge Plans: एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए लगातार प्लान जिओ कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। यदि आप भी इन प्लांट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि आखिरकार हम किस प्रकार से शास्त्री कीमत वाला रिचार्ज कर सकते हैं तो इसलिए के माध्यम से आप सभी को 9 ऐसे प्लान के बारे में चर्चा किया गया है।

जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने आगे बढ़ा सकते हैं।

Jio Rs 149 प्रीपेड प्लान सूचना जारी की गई है। देखने को मिलेंगे बताया जाता है कि इस प्लान में आपको 1 दिन तक डाटा देखने को मिलेंगे। बताया जाता है इसमें आपको 20 दिन तक वैलिडिटी देखने को मिलेंगे। जबकि 100 एसएमएस की भी सुविधा प्रदान की गई है।

179 रुपए के प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी देखने को मिलेंगे। जबकि साथी आपको 1GB तक डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ एसएमएस की सुविधा जिओ कंपनी की ओर से प्रोवाइड कराई जाती है।

199 रुपए के प्लान में आपको 1.53 डाटा अनलिमिटेड वैलिडिटी 18 दिन तक दी गई है। जबकि इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग प्रोवाइड कराई गई है।

जिओ कंपनी की ओर से ₹209 प्लेन में 1GB जीबी डेटा की सुविधा प्रदान की गई है। यदि वैलिडिटी की चर्चा की जाते हैं। इसमें आपको 22 दिन तक दी जाएगी।

कस्टमर को सेटिस्फाई करने के लिए जिओ कंपनी की ओर से 240 में प्लान में पहले 1.50 डाटा देखने को मिलेंगे। जिसे घटकर 22 दिन तक वैलिडिटी कर दी गईहै।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...