- CM ममता की बढ़ी मुश्किलें, राज्यपाल ने दर्ज कराया मानहानि का केस, जानें पूरा मामला | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 2 जुलाई 2024

CM ममता की बढ़ी मुश्किलें, राज्यपाल ने दर्ज कराया मानहानि का केस, जानें पूरा मामला

 


Case against Mamata Banerjee: कुछ दिनों पहले खबर आई थी बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंदा बोस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर सकते हैं. अभी तक सिर्फ अटकलें लग रही थी लेकिन अब यह बात सच साबित हो गई. दरअसल, मंगलवार को राज्यपाल सीवी आनंदा बोस ने पुष्टि की कि उन्होंने ममता बनर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कराया है.

उन्होंने सीएम ममता के खिलाफ यह मुकदमा कथित तौर पर उनके खिलाफ की गई कुछ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कराया है.

आनंदा बोस बोले- मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाया

सीवी आनंद बोस ने दिल्ली रवाना होने से पहले सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बातचीत में कहा, जो कोई भी मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाएगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे. वह मेरी संवैधानिक सहयोगी हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं. लेकिन मेरे आत्मसम्मान पर सवाल उठाया गया है, इसलिए मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

हालांकि, उन्होंने पत्रकारों के साथ अपनी पूरी बातचीत में एक बार भी मुख्यमंत्री या ममता बनर्जी शब्द नहीं बोला. इस बीच, कलकत्ता हाईकोर्ट के अंदरूनी सूत्रों ने भी मानहानि का मुकदमा दायर किए जाने की पुष्टि की है.

मामले में कल सुनवाई कर सकती कलकत्ता हाईकोर्ट

खबर आ रही है कि जस्टिस कृष्ण राव की खंडपीठ में बुधवार को इस मामले की सुनवाई कर सकती है. इससे पहले 28 जून को राज्यपाल दफ्तर ने एक कड़े शब्दों वाला बयान जारी कर मुख्यमंत्री की कुछ टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाएं राजभवन जाने से डरती हैं.

ममता ने राज्यपाल को क्या कहा था?

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने 27 जून को यह टिप्पणी पार्टी के दो नवनिर्वाचित विधायकों सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए की थी. उन्होंने राजभवन जाकर शपथ समारोह में शामिल होने के राज्यपाल के निमंत्रण को स्वीकार न करने के उनके फैसले का समर्थन किया था. सीएम ने 28 जून को कहा था कि दो नवनिर्वाचित विधायक राजभवन क्यों जाएंगे? वैसे भी राजभवन में जो कुछ हुआ है. उसके बाद महिलाएं वहां जाने से डर रही हैं...मुझे शिकायतें मिली हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...