रविवार, 7 जुलाई 2024
जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में पति ने फोन कर पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर पत्नी को छोड़ा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।जांच अधिकारी एसआई चन्द्रभान सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा निवासी 29 वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि साल-2019 में उसका निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति और ससुरालवालों ने टॉर्चर करने लगे। दहेज में पांच लाख रुपए लेकर आने की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर साल-2023 में उसे ससुराल से निकाल दिया। अपने पीहर में रह रही पीड़िता ने महिला थाना पश्चिम में आरोपी पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि पिछले दिनों आरोपी पति ने पत्नी को कॉल कर तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। दहेज मांग को पूरी नहीं करने पर उसे तीन तलाक दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें