नई दिल्ली. ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी जाती है. यह सेफ्टी के लिए जरूरी होता है और हादसे के समय ये जान बचा सकता है. हालांकि, कार के जुड़ी कई ऐसी छोटी-छोटी चीजें होती हैं, जिनके बारे में खुद कार चलने वालों को पता नहीं होता.
यूं तो इसका जो काम है, वो बेहद आसान है, और उसके बारे में कोई भी आसानी से समझ सकता है. पर बहुत कम ही लोग इसके बारे में कभी ध्यान देते होंगे और इसके उपयोग के बारे में सोचते होंगे. दरअसल, ये बटन सीट बेल्ट पर लगे बकल को पीछे जाने से रोकता है.
सीट बेल्ट पर बटन का क्या काम?
सीट बेल्ट पर एक बकल लगा होता है. जब सीट पर बैठने वाला व्यक्ति, बगल में लगी सीट बेल्ट को अपनी ओर खींचता है, तो बकल को साइड में बने खांचे के अंदर डाल देता है, जहां वो फंस जाता है. पर जब बकल निकाला जाता है, तो वो ढीला होता है और बेल्ट पर खिसकते हुए नीचे की ओर जा सकता है. उसे बार-बार ऊपर करने में असुविधा ना हो, इस वजह से सीट बेल्ट पर ये छोटा सा बटन बना दिया जाता है. ये दबता नहीं है, पर इससे बकल पीछे जाने से रुक जाता है, और आगे की ओर ही टिका रहता है. वो पीछे नहीं जाता, जिससे बांधने वाले को असुविधा नहीं होती है. इस तरह बकल को आगे रखा जा सकता है.
डैशबोर्ड पर ये साइन भी काम का
अब जब बात कार की ही हो रही है तो फिर आपको कार के डैशबोर्ड पर बने एक साइन के बारे में भी जान लेना चाहिए जो बड़े काम का होता है. इस साइन में पेट्रोल की टंकी बनी होती है और एक एरो बना रहता है. ये एरो बताता है कि कार में पेट्रोल की टंकी किस दिशा में है. ऐसे में पेट्रोल भरवाने के लिए सहूलियत होती है. ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर के पूरी खबर पढ़ सकते हैं. क्या आपको इसके बारे में जानकारी थी? अगर नहीं तो ऐसे अमेजिंग फैक्ट्स के लिए जुड़े रहें, न्यूज18 हिन्दी से, जहां हम आपको रोचक बातें बताते रहेंगे.
एक टिप्पणी भेजें