जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर-प्रथम टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुये सांतो तहसील माढण जिला कोटपूतली-बहरोड़ के पटवारी सुमेर को परिवादी से आठ हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी गई कि रजिस्टर्ड दानपत्र का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी सुमेर पटवारी आठ हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।जिस पर एसीबी की अलवर-प्रथम टीम के उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए पटवारी सुमेर को 8 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित पटवारी द्वारा शिकायत से पूर्व भी परिवादी से एक हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
एक टिप्पणी भेजें