जॉब्स न्यूज डेस्क !! यूको बैंक ने हाल ही में 500 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली थी। पंजीकरण जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 है।इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 544 पदों पर भर्ती की जाएगी।ये पद अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए हैं और अनुबंध के आधार पर हैं।आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। इसके लिए आपको यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाना होगा। विवरण यहां से भी पाया जा सकता है।चयनित होने पर नियुक्ति राज्यवार होगी। चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। आयु सीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित है।आवेदन शुल्क 1000 रुपये प्लस गेटवे शुल्क है। वहीं आरक्षित वर्ग को 500 रुपये प्लस गेटवे चार्ज देना होगा।चयन होने पर उम्मीदवार को 15,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें