नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उदयवीर के तौर पर हुई है. डीसीपी के मुताबिक सेक्टर 39 की पुलिस को रेप के आरोपी उदयवीर की तलाश थी. इस बीच पुलिस को उसके मूवमेंट की जानकारी मिली.पुलिस ने सेक्टर 42 के आसपास के इलाकों में ट्रैप लगाया. पुलिस से खुद को घिरता देख उदयवीर ने फायरिंग की और वो जंगल की तरफ भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी उदयवीर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक टिप्पणी भेजें