प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दो आरोपी सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह गैंग इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लालच देते थे और ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड करते थे।
डीसीपी अभिषेक भारती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0 10/2024 धारा-507, 419, 420 भा0द0सं0 व 66(डी) आईटी एक्ट से सम्बन्धित तीन वांछित अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ये अभियुक्तगण फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप व व्हाट्सएप-टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट करने व रिटर्न में ज्यादा लाभ का लालच दिखाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित करते थे। जिसमें वादी द्वारा विभिन्न बैंको के खातो में 1 करोड़ 26 लाख रुपये यूपीआई, आईएमपीएस, आरटीजीएस के माध्यम से इन्वेस्टमेंट कराया गया व कूटरचित शेयर ट्रेडिंग पेज पर तीन गुना लाभ दिखाकर साइबर ठगी को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा घूम-घूमकर बैंक खातों का कलेक्शन किया जाता था तथा उन खाता धारकों को कुछ कमीशन का लालच देकर अपने जाल में फँसा लिया जाता था। फिर उन बैंक खातों का खाता नम्बर व इन्टरनेट बैंकिग का आईडी पासवर्ड प्राप्त कर लिया जाता था। उन खातों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसों को उपरोक्त अभियुक्तों के खाते में डलवा लिया जाता था। जिसके बाद गैंग के सदस्यों द्वारा उन पैसों को चेक व एटीएम के माध्यम से निकाल लिया जाता था। तत्पश्चात उन पैसों से क्रिप्टो करेंसी खरीद ली जाती थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शाबीना मोहम्मद पत्नी मो0 सुहेल पटेल निवासिनी वर्तमान पता आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता 205 नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत गुजरात। दूसरा पटेल मोहम्मद सुहेल पुत्र शब्बीर निवासी वर्तमान पता आमीना मंजिल कबूतरखाना के पास थाना रानडेर सूरत गुजरात आधार पता नालबंद कॉम्पलेक्स रानी तलाब सूरत गुजरात एवं सैय्यद अमीरद्दीन पुत्र सैय्यद नजीर निवासी वर्तमान पता माहिरा पार्क सोसायटी नियर साबरीनगर ऊन सूरत गुजरात, आधार पता कोलीवाड़ मुगलीसरा बरियाली नियर मरजन सामी मस्जिद सूरत गुजरात हैं।
तीनों अभियुक्तों के पास से लैपटाप 02, बुक 01, टेबलेट 01, मोबाइल फोन एण्ड्रायड 10, चेक बुक 08, पासबुक 04, एटीएम कार्ड 15, पासपोर्ट 3 बरामद हुआ है। अभी तक विभिन्न खातों में 22 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज कराने में सफलता प्राप्त हुई है।
एक टिप्पणी भेजें