अमेठी कोतवाली क्षेत्रांर्गत रामनाथपुर बड़ा गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास खेत में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिली। पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिवार को घटना की जानकारी देते शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।युवक की पहचान रामनाथपुर छोटा गांव के निवासी मोनू पासी (30) के रूप में हुई।पुलिस का दावा है कि ये वहीं मोनू पासी हैं, जो 28 जून को कड़ेरगांव के ग्राम प्रधान के छोटे भाई अजय सिंह हत्याकांड में शामिल था। इस घटना का ये मुख्य आरोपी था। पुलिस मोनू पासी की तलाश में थी। इस बीच ट्यूबवेल के पास खेत में मोनू की इस तरह लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शव के पास ही जहर की शीशी भी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई। परिजनों ने मोनू की जहर देकर हत्या करने की आशंका जताई है।इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अजय सिंह की हत्या में मोनू पासी और एक अन्य आरोपित नामजद अपराधी है। शनिवार की शाम को मोनू की लाश मिली है। मृत्यु के कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें