मंगलवार, 9 जुलाई 2024
राजधानी शिमला में एक सरकारी उपक्रम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि एक शख्स ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसकी हज़ारों की रकम हड़प ली।पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला छोटा शिमला थाना क्षेत्र का है।शिमला के मैहली निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायती में कहा है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात संजौली निवासी सूरज से हुई थी। सूरज ने उसे शिमला के निगम बिहार स्थित सरकारी उपक्रम हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम सीमित (एचपीएमसी) में डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी की पेशकश की थी।आरोपित ने पीड़ित को कहा था कि उसकी अच्छी जान-पहचान है और वो उसे एचपीएमसी में सरकारी नौकरी लगवा देगा। इसके एवज में आरोपित ने हज़ारों की रकम देने की मांग की थी। पीड़ित उसके झांसे में आ गया औऱ 25 जून को करीब 18 हज़ार 700 रुपये दे दिए थे।पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था और उसे डाटा एंट्री की नौकरी का जॉइनिंग लैटर भी जारी कर दिया था।शिकायतकर्ता के मुताबिक दिनांक एक जुलाई को आरोपित ने उसे बताया कि नौकरी रद्द कर दी गई है। इसके बाद उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुए है।पीड़ित आशीष का आरोप है कि पूर्व में भी आरोपी इस तरह कई लोगों से ठगी कर चुका है।शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एक टिप्पणी भेजें