मुरादाबाद में बृहस्पतिवार सुबह हुए हादसे में स्वार कोतवाली क्षेत्र के मुकरमपुर गांव के पांच लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। हज से लौट रहे माता-पिता के स्वागत के लिए उनकी इकलौती बेटी मुकीम जहां पहले ही ससुराल से मायके आ गई थी।जब उसे पिता और भाइयों की मौत की खबर मिली तो बेसुध हो गई। एक परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया।गांव में चूल्हे तक नहीं जले। मुकरमपुर गांव निवासी हाजी अशरफ अली (65) और उनकी पत्नी जैतून (60) बुधवार की रात हज करके दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे। उन्हें घर लाने के लिए उनके चारों बेटे नक्शे अली (42), आरिफ अली उर्फ महबूब (24), इंतेखाब अली (20) और आसिफ अली (22) कार चालक अहसान अली (32) के साथ किराये पर गाड़ी लेकर दिल्ली गए थे।कार से लौटते समय बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे मुरादाबाद क्षेत्र के मूंढापांडे में हुए हादसे में अशरफ, नक्शे अली, आरिफ अली उर्फ महबूब, इंतेखाब और अहसान अली की मौत हो गई। हादसे में हाजी अशरफ की पत्नी जैतून और बेटा आसिफ घायल हो गए। उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।यह खबर जब हाजी अशरफ अली के परिवार और गांव के लोगों को मिली तो गांव में मातम छा गया। माता-पिता के स्वागत के लिए घर आईं मुकीम जहां बेहोश हो गईं। वह अपनी ससुराल सहपुरा टांडा से मायके आईं थीं। माता-पिता के घर पहुंचने से एक घंटे पहले हादसे की खबर पहुंच गई। इसके बाद गांव में चूल्हे तक नहीं जले। तमाम लोगों ने घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
एक टिप्पणी भेजें