गुरुवार, 4 जुलाई 2024
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार को घर के अंदर घुसकर वृद्ध की हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है। पत्नी के तड़के जगने के बाद हत्या की जानकारी हुई।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद एसओ से घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ 103 (1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित की तलाश में जुट गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी धनीराम (56) पुत्र जागू वर्मा करीब तीन दशक पूर्व गांव से आकर कस्बे के वार्ड नंबर तीन में घर बनाकर रहने लगे थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर इसकी हत्या कर दी। पत्नी उमा ने बताया कि रात में खाना खाकर वह कमरे में सो गए थे। सामने वाले कमरे में पुत्र धर्मेंद्र कुमार लेटा था। रात में गर्मी अधिक होने के कारण वह छत पर जाकर सो गई। सुबह जब वह नीचे कमरे में आईं तो पति का शव लहूलुहान हालात में पड़ा मिला व पुत्र धर्मेंद्र गायब मिला। इस पर उसने बगल में रह रहे अपने बड़े पुत्र सुनील कुमार को जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें