सोमवार को शाम कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी युवक की विद्युत करेंट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई।
क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी महेंद्र वर्मा 32 वर्ष पुत्र शिवकुमार सुबह अपने परिजनो के साथ मजदूरी के लिए खेत में धान लगाने गया था। दोपहर में दो बजे के लगभग वह वापस लौट कर घर आ गया। तथा छोटा भाई प्रमोद भी घर में मौजूद था। परिजनो ने बताया कि विद्युत करेंट की चपेट मे आने से वह बेहोश हो गया। जब प्रमोद ने देखा तो वह भाई को बचाने के लिए गया। तो वह भी करेंट की चपेट मे आकर बेहोश हो गया। जब उसको होश आया तो वह चिल्लाने लगा तब मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।तथा दोनो को इलाज के लिए सी एस सी कुरारा लेकर आए तथा चिकित्सक ने महेंद्र वर्मा को मृत घोषित कर दिया। तथा छोटे भाई प्रमोद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है। मृतक का पिता शिवकुमार रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गया है। मां और इसके बच्चे खेत में थे। इसकी पत्निशोभना मायके में है। इसके दो बच्चे हैं राशि 9 वर्ष तथा आशिक 7 वर्ष है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। वही थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर परिजनों से जानकारी ली। तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें