शनिवार, 6 जुलाई 2024
मीरजापुर। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जान से मारने की नियत से एक राय होकर हमला करने के सम्बन्ध में फतहां चौकी क्षेत्र से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्का पोखरा निवासी महेन्द्र गुप्ता ने पांच जुलाई को पिता को जान से मारने की नियत से एक राय होकर हमला करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी।तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी थी। शनिवार को चौकी प्रभारी फतहां उपनिरीक्षक मोतीलाल ने सूचना के आधार पर घटना से सम्बन्धित आरोपित मो. सलीम उर्फ बउवा, सुहेल व रमजान अली को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें