स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री बनवाने में सहयोग करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है।
-
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एटीएस और एसओजी राजस्थान जयपुर वीके सिंह ने बताया कि एसओजी यूनिट अजमेर और जोधपुर, सांचौर जिला पुलिस ने आरोपित मनोहर लाल बिश्नोई को झाब से डिटेन किया। आरोपित मनोहर लाल के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में फर्जी डिग्री को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसकी जांच एसओजी के द्वारा किया जा रही थी। जानकारी के अनुसार आरोपित मनोहर लाल बिश्नोई ने कमला कुमारी के नाम से फर्जी डिग्री बनाने में सहयोग किया था। आरोपित पूर्व में गिरफ्तार दलपत सिंह (कमला कुमारी का भाई) व अन्य के साथ मिलकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी से एमए हिन्दी की फर्जी डिग्री लेने में आरोपित ने सहयोगी है। पुलिस पूछताछ में और भी कई चौकाने वाले खुलासे होने की सम्भावनाएं है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें