शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
मुरादाबाद। जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को भगा ले जाने के मामले में गुरुवार शाम को थाना पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।थाना मूंढापांडे प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी पीडिता ने तहरीर देकर मूंढापांडे के हरसैनपुर निवासी तुषार शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते माह 11 जून को वह उसे बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया था।कुछ दिन बाद वह वापिस घर आ गई और घटना की परिजनों को जानकारी दी। एसएचओ ने आगे बताया कि पीडिता ने तहरीर के आधार पर आरोपित तुषार शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। आज शाम आरोपित तुषार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें