लोकसभा चुनाव में हुए सीटों के नुकसान के बाद यूपी में अब सीएम योगी आदित्यनाथ डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. आम चुनाव के बाद राज्य में रिक्त हुई 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं.
इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
करहल विधानसभा- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह.
मिल्कीपुर विधानसभा- सूर्य प्रताप शाही व मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा
ग़ाजियाबाद सदर विधानसभा- सुनील शर्मा,बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल.
मीरापुर विधानसभा- अनिल कुमार, सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिक.
खैर विधानसभा- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह.
कुंदरकी विधानसभा- धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी.
कटेहरी विधानसभा- स्वतंत्र देव सिंह, आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्र.
सीसामऊ विधानसभा- सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल.
फूलपुर विधानसभा- दयाशंकर सिंह व राकेश सचान.
मझवां विधानसभा- अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद.
योगी और केशव में तनातनी जारी!
मालूम हो कि यूपी में बीते दिनों सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तनातनी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. लखनऊ के इस सियासी टकराव का असर दिल्ली तक दिखाई दिया. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सीएम-डिप्टी सीएम के टकराव की रिपोर्ट पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को दी है.
एक टिप्पणी भेजें