रविवार, 7 जुलाई 2024
'हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद बोलने पर सम्मान तो फिर सिख...', अमृतपाल के परिवार से मिल तख्त दमदम साहिब के जत्थेदार ने उठाया सवाल
Punjab News: तख्त दमदम साहिब के जत्थेदार गियानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के माता-पिता से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि अगर देश में किसी व्यक्ति अलग विचार होता है तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगा दिया जाता है.हरप्रीत ने यह बात अमृतपाल के संदर्भ में कही जिनके खिलाफ एनएसए लगाया गया है और वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.गियानी हरप्रीत सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''भारत में कोई अलग विचार रखता है, तो उसपर एनएसए लगाकर उसे जेल भेज दिया जाता है. संसद में कोई हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद का नारा लगाता है तो उसका सम्मान और सत्कार किया जाता है और अगर कोई नौजवान सिख राष्ट्र की बात करता है तो इसमें क्या गलत है.''
एक टिप्पणी भेजें