- 'हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद बोलने पर सम्मान तो फिर सिख...', अमृतपाल के परिवार से मिल तख्त दमदम साहिब के जत्थेदार ने उठाया सवाल | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 7 जुलाई 2024

'हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद बोलने पर सम्मान तो फिर सिख...', अमृतपाल के परिवार से मिल तख्त दमदम साहिब के जत्थेदार ने उठाया सवाल


 Punjab News: तख्त दमदम साहिब के जत्थेदार गियानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के माता-पिता से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि अगर देश में किसी व्यक्ति अलग विचार होता है तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगा दिया जाता है.हरप्रीत ने यह बात अमृतपाल के संदर्भ में कही जिनके खिलाफ एनएसए लगाया गया है और वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.गियानी हरप्रीत सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''भारत में कोई अलग विचार रखता है, तो उसपर एनएसए लगाकर उसे जेल भेज दिया जाता है. संसद में कोई हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद का नारा लगाता है तो उसका सम्मान और सत्कार किया जाता है और अगर कोई नौजवान सिख राष्ट्र की बात करता है तो इसमें क्या गलत है.''

अमृतपाल सिंह और उनके नौ साथियों पर पुलिस पर हमला करने के आरोप हैं. सभी को गिरफ्तार कर असम की जेल में रखा गया है. उनकी गिरफ्तारी को एक साल हो गए हैं. इस बीच अमृतपाल ने खडूर साहिब सीट पर चुनाव लड़ा और वहां से सांसद निर्वाचित हो गए. उन्हें हाल ही में पैरोल पर चार दिन के लिए रिहा किया गया था जिस दौरान उन्होंने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली.

शिवसेना नेता पर हुए हमले पर यह बोले हरप्रीत
वहीं, शिवसेना के एक नेता पर हुए हमला मामले में हरप्रीत सिंह ने कहा, ''मैं किसी हिंसा का हिमायती नहीं है. बहुत सारे लोग, चाहे वो कोई धर्म में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी धर्म के प्रति और उसकी मर्यादा के प्रति गलत बोल शोभमनीय नहीं है.'' लुधियाना में कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संदीप थापर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले के बाद हमलावर फरार हो गए. इसमें निहंगों की भूमिका सामने आ रही है. संदीप के सिर पर गंभीर चोट आई है और उनकी हालत गंभीर है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...