मुरादाबाद। महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में निवासी महिला ने थाना पुलिस को गुरुवार को दी तहरीर में बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवक उनकी नाबालिग लड़की को आरोपित अगवा करके हरिद्वार ले गया है।मामले में थाना पुलिस ने आज आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने कटघर थाने में अंकुश गोस्वामी के खिलाफ दी तहरीर में कहा कि बीते शनिवार सुबह करीब छह बजे आरोपित अंकुश महिला की 15 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर जबरन शादी करने के लिए अगवा कर हरिद्वार ले गया है। आरोप है कि आरोपित के परिजनों ने उसके साथ गाली गलौज की। थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ गुरुवार को बहला फुसला कर अगवा करने का केस दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें